Share Market
Weather
Weather in Delhi
नई दिल्ली. इन दिनों भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. वैश्विक स्तर पर बाकी देशों के मुकाबले भारत में कोरोना रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है. इन सब के बीच राहत की खबर ये है कि सिंतबर महीने के मुकाबले अक्टूबर में 9 लाख कम कोरोना के मरीज सामने आए हैं. 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच कोरोना मरीजों का आंकड़ा 17 लाख दर्ज किया गया है. सितंबर में यह आंकड़ा 26 लाख रहा था.
पूरे देश में कोरोना के आंकड़ों को लेकर राहत की सांस ली जा रही है. दिल्ली और केरल के आंकड़ों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. covid- 19india.org के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 29 अक्टूबर को रिकॉर्ड 5739 मरीज मिले हैं. एक्टिव केस में 1574 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 75 हजार 753 हो गया है. इनमें 3 लाख 38 हजार 378 लोग ठीक हो चुके हैं, 30 हजार 952 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. संक्रमण के चलते अब तक 6423 लोग जान गंवा चुके हैं.
- महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन
खबरों की मानें तो महाराष्ट्र में 5902 लोग संक्रमित मिले थे. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16 लाख 66 हजार 668 के पार पहुंच गया है. इनमें 1 लाख 27 हजार 603 मरीजों का इलाज चल रहा है. साथ ही 14 लाख 94 हजार 809 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इसमें ''मिशन बिगेन अगेन'' के तहत मिल रही छूट बरकरार रहेगी.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49881 नए मामले सामने आए हैं, जिससे भारत का कुल आंकड़ा बढ़कर 80,40,203 हो गया है, तो वहीं 517 मौतों से इससे मरने वालों की संख्या 1,20,527 पहुंच गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 7116 की गिरावट के साथ फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 603687 है. अब तक 73,15,989 लोग कोरोना को मात दें चुके हैं. हालांकि, भारत में मृत्यु दर सबसे कम है. अमेरिका में दो लाख तीस हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.