जानिए नाक में देसी घी की दो बूंद डालने से आप के शरीर में क्या होता है

देसी घी की दो बूंद आपके घर मे रखे घी की 2 बूँद आपको एक नई जिंदगी दे सकती है घी आपके लिए महत्वपूर्ण बताते है. आयुर्वेद मे घी को सर्वश्रेष्ट दर्जा प्राप्त है. शरीर मे मौजूद सभी विषैले पदार्थों को नष्ट करने की ताक़त घी मे है. घी दिमाग़ के तीनो हिस्सों पे काम करता है.

देसी घी दो बूंद जिंदगी की

2 बेहतर नींद अगर आप अच्छी नींद चाहती हैं तो ऐसे में आप घी की एक बूंद को अपनी नाक में डाल लें।
ऐसा करने से आपकी नींद अच्छी होगी और आप सारे दिन तरोताजा महसूस करने लगेंगी।
चीनी हमारे शरीर पर आल्कोहॉल की तरह असर करती है और आल्कोहॉल…
रात को सोने से पहले पैरों पर रगड़ें प्याज फिर जो होगा आप सोच…
ईमानदारी से यह करें और तेजी से वजन घटाएं ये 3 घरेलू उपाय
गर्मियों में संजीवनी बूटी से कम नही है कच्चा प्याज खाना,…
3. याददाश्त बढ़ाने में फायदेमंद गाय के घी को नाक में डालने से आपकी याददाश्त काफी अच्छी हो जाती है।
इतना ही नहीं यह उपचार छोटे बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।
4. तनाव से राहत अगर आप किसी भी तरह के मेंटल स्ट्रेस से जूझ रहीं हैं और उसे दूर करना चाहती हैं,
तो ऐसे में रात को गाय के दूध से तैयार घी को नाक में डालकर ही सोएं।
ऐसा करने से आप तनाव मुक्त भी रहेंगी और आपको इससे किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

आपको गाय का घी लेना है. अब आराम से बिस्तर पे लेट जाइए. अब 2 बूँद राइट और 2 बूँद लेफ्ट नाक मे डालिए. क्योंकि नाक ही दिमाग़ का दरवाजा है. ऐसा रोज करने से गले के उपर के सभी रोग नष्ट हो जाते है. बाल, आँख, कान, नाक, पिंपल्स, गला, थोयरॉइड, अनिद्रा, बाल झड़ना, टेन्षन, स्ट्रेस, परॅलिसिस और सभी तरह की गले के उपर की बीमारिया ठीक हो जाती है

अन्य समाचार