रूस में कोविड-19 के रिकॉर्ड 17,717 नए मामले दर्ज

मास्को, 30 अक्टूबर (आईएएनएस) रूस में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 17,717 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इसी अवधि में और 366 मौतों की सूचना मिली है। यह जानकारी नेशनल कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, सेंटर के बयान से जानकारी मिली कि पिछले 24 घंटों में 14,740 रिकवरी दर्ज की गई है, जिनके साथ देश में कोविड-19 रिकवरी की कुल संख्या 1,186,041 हो गई है।
बयान में आगे कहा गया है कि, मास्को में 4,906 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राजधानी में संक्रमणों की कुल संख्या 413,928 हो गई है।
रूस में वर्तमान में कुल 1,581,693 कोविड-19 मामले और उससे हुई 27,301 मौतें दर्ज की गई हैं। देश कोरोनावायरस मामलों की अपनी राष्ट्रव्यापी आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में चौथे स्थान पर है, जबकि अमेरिका पहले स्थान पर बना हुआ है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को देशभर में मास्क के प्रयोग का जनादेश दिया।
-आईएएनएस
एमएनएस

अन्य समाचार