टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हिना खान अक्सर इंटरनेट पर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं। युवाओं के बीच हिना खान का स्टाइल और फैशन सेंस काफी पॉपुलर है।
हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि वह अपने बालों की देखभाल करने के लिए देशी नुस्खा अपनाती है।आज हम आपको ये बताएंगे की कैसे आप भी अपने बालों को खुबसूरत बना सकती हैं.
अपने बालों को करती हैं ट्रिम
बहुत सी लड़कियां महीनों तक हेयर कट नहीं लेती हैं बजाए इसके उनके बाल हेल्दी और शाइनी नहीं होते खासकर उनके बालों की ग्रोथ भी नहीं होती है ऐसे में हिना खान अपने हेयर केयर के लिए हर 2 महीने में एक बार अपने बाल जरूर ट्रिम करती है। बालों को ट्रिम से बहुत से फायदे होते हैं। इससे आपके गंदे बाल निकल जाते हैं और आपके बाल भी कम झड़ते हैं।
जैतून के तेल का करती हैं इस्तेमाल हिना खान अपने बालों पर तेल लगाना कभी नहीं भूलती वह चाहे जितनी भी बिजी हो लेकिन बालों की चंपी जरूर करती है और इसके लिए वह जैतून के तेल का इस्तेमाल करती हैं। तेल लगाने से आपके बालों को बहुत से फायदे मिलते हैं इससे आपके बाल रूखे नहीं होते हैं और उन्हें पूरा पोषण भी मिलता रहता है।
नींबू का करती हैं इस्तेमाल हिना खान अपने बालों को हेल्दी व शाइनी रखने के लिए नींबू का इस्तेमाल करती हैं। वह नींबू का लेमन वॉटर बना कर उसे अपने बालों पर स्प्रे के रूप में यूज करती है। अगर आप भी अपने बालों को शाइनी बनाना चाहती हैं तो आप भी अपनी डेली रूटीन में नींबू को जरूर एड करें।