इस मशहूर अदाकारा के घर छाया मातम का माहौल, कोविड-19 ने ली जान

कोरोना वायरस से लाखों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस ने बहुत से परिवारों को खत्म कर दिया है। हाल ही में इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के पिता भी इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। खबरों की मानें तो वह भी इस वायरस से संक्रमित थे।

दिव्या अग्रवाल ने दी जानकारी

इसकी जानकारी दिव्या ने खुद अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है 'आप हमेशा मेरे साथ हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'
पिता के लिए मांगी थी दुआएं
पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद दिव्या उनकी सेहत से जुड़ी हर जानकारी शेयर करती थी। बीते मंगलवार को ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा था ,' कृपा करो नानक देव जी। मैं सभी से प्रार्थना करती हूं कि शाम पांच बजे मेरे पिता के लिए आप दिल से प्रार्थना करें। प्रार्थना की एक साथ आवाज जरूर उनके काम आएगी। मुझे नहीं पता कि इसमें कितना विश्वास है। बस मैं यह जानती हूं कि भगवान है। कृपया भगवान से प्रार्थना कीजिए। मैंने, जो कुछ संभव हो सकता था, सब करने की कोशिश की है। और मैं अपनी कोशिश जारी रखूंगी।'
मां और भाई भी हुए थे कोरोना का शिकार
आपको बता दें कि कोरोना का शिकार दिव्या के पिता ही नहीं बल्कि इसके उनकी मां और भाई भी हुए थे हालांकि वह तो ठीक हो गए थे लेकिन पिता की तबीयत और बिगड़ती गई।
स्टार्स ने जाहिर किया दुख
दिव्या अग्रवाल के पिता के निधन के बाद स्टार्स शोक व्यक्त कर रहे हैं और दिव्या को इस दुख को सहन करने की हिम्मत भी दे रहे हैं।

अन्य समाचार