वैवाहिक जोड़ों का प्यार बैडरूम में सर चढ़कर बोलता है। लेकिन अनजाने में हम अपने बेड या तकिया के पास कुछ ऐसी चीज रख लेते है जिनका रखना अशुभ माना गया है। यही नहीं बल्कि ये चीज ऐसी होती है जो हमे चैन से सोने नहीं देती है और हमारी नींद हराम कर देती है।
चैन से नहीं सोने देती हैं ये चीजें:
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार कुछ चीजें बैडरूम में नहीं होनी चाहिए। वास्तुशास्त्रों के मुताबिक़ सोने वाले कमरे में कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए।
अगर आप सोने वाले कमरे में ड्रेसिंग टेबल रखना चाहें तो पलंग के दाएं या बाएं रख सकते लेकिन उसे भूलकर भी पलंग के सामने नहीं रखना चाहिए।
इसके अलावा तकिए के पास जूते-चप्प्ल, कूड़ेदान, झाड़ू, पानी, घड़ी और मोबाइल न रखें। इन सब चीजों से आपकी नींद ख़राब होती है।
वास्तु शास्त्र में ये बताया गया है कि प्रवेशद्वार के सामने की ओर पैर करके सोना अशुभ होता है इसलिए पलंग को कभी भी बेडरूम के प्रवेश द्वार के सामने नहीं होना चाहिए।