ये तीन चीजे पर्स में कभी भूल कर ना रखें नहीं तो बन सकती है आपकी बर्बादी का कारण

पर्स में हम पैसों के अलावा कोई न कोई चीज जरूर रखते हैं जो हमारे जरूरत की है। हमे कहीं भी किसी भी चीज की जरूरत कभी भी पड़ सकती है इसलिए अक्सर हैं लवने पर्स में वो सारे सामान रख देते हैं जिसका हमे लगता है कि शायद जरूरत पड़ जाए। लेकिन इन्ही चीजों में हम कुछ ऐसे भी चीज पर्स में रख देते हैं जो शास्त्रों के अनुसार पर्स में रखना ठीक नही है और यह आपके बर्बादी का कारण भी बन सकता है। आइये जानते हैं वे कौन सी चीज है जिसे हमे पर्स में नही रखना चाहिए।

1. पर्स में हमे कभी भी कोई नुकीला चीज नही रखना चाहिए। नुकीला चीज पर्स में रखना शास्त्रों के अनुसार सही नही है और इसके वजह से आपको काफी नुकसान हो सकता है।
2. पर्स में कभी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर नही रखनी चाहिए। इससे धन की हानि होने लगती है।
3. पर्स में रखा हुआ फटा पुराना कागज भी आपके धन हानि का कारण बन सकती है।

अन्य समाचार