सुबह के वक्त की सैर आप हरियाली यानी हरी घासों पर करें और वह भी पुरे तरह नंगे पांव, तो उसके बहुत ही फायदे है। नंगे पैर घास पर चलना आपके स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अधिक फायदेमंद होता है। आईए उन चंद फायदों के बारे में हम जानते है। आप जितनी देर और जितना ज्यादा हरियाली के बीच रहेंगे, उतने ही अधिक स्वस्थ और तनाव रहित रहेंगे।
मांसपेशियों का खिंचाव - घास पर नंगे पांव चलने से धीरे-धीरे मांसपेशियों का खिंचाव बहुत कम होता है और तनाव रहित बनाता है। साथ ही ग्रीन थैरेपी से मस्तिष्क की शक्ति भी बहुत बढ़ती है।
आंखों की रोशनी - सुबह-सुबह ओस में भीगी घास पर चलने से आंखों की रोशनी भी बहुत तेज होती हैं। कुछ दिन नंगे पैर हरी घास पर चलने से आपका चश्मा उतर सकता है या फिर चश्मे का नंबर भी कम हो सकता है।