कीजिए टमाटर इस्तेमाल, पाए ग्लाेइंग त्वचा

हमारी सेहत के साथ-साथ टमाटर स्किन का भी ध्यान रखता हैं, अगर हम इसका हर रोज यूज लेंगे तो कई समस्याओं के साथ स्किन को भी फायदा मिलेगा। क्या आप ग्लाेइंग स्किन पाना चाहते हैं।

आजकल हर कोई इसके क्या नहीं करते है। मंहगे से मंहगा ब्यूटी सामान यूज करते है, पार्लर में ढेराें रुपए बर्बाद करती हैं, ताकि खूबसूरत नजर आ सके।
लेकिन क्या अाप जानते हैं कि मंहगे ब्यूटी सामान की जगह किचन में अाम यूज हाेने वाला टमाटर अापकाे ग्लाेइंग त्वचा दे सकता है। चलिए जानते हैं टमाटर के सेहत राज के बारे में. हां, यह हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।
-क्या आप डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो आप टमाटर और नींबू के रस मिलाकर रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाना चाहिए। 15 दिनों तक ऐसा दिन में 2 बार करने पर अापके डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिलेगा।
-क्या आप भी खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो आप टमाटर के गूदे को नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। सूखने के बाद इसे ठंडें पानी से धो लीजिए। इसके हर रोज यूज से टैनिंग से छुटकारा मिलता है और स्क्नि के पोर्स खुलेंगे।
-अगर आप टमाटर के टुकड़े को चेहरे पर रगड़कर कुछ वक्त के लिए छोड़ दीजिए। इससे स्किन तरोताजा रहेगी और ब्लैकहैड्स भी छुटकारा मिलेगा।

अन्य समाचार