लखनऊ: आलू की सब्जी हर घर में और हर मौसम में बनाई जाती है. सुबह से लेकर रात तक, आलू तो आप अक्सर ही खाते होंगे पर क्या आपने कभी बैंगनी रंग का आलू खाया है ? बैंगनी रंग का आलू सेहत के लिए गुणकारी होता है. यह एक तरह का आलू ही होता है, जो देखने में चुकंदर की तरह होता है लेकिन स्वाद में सामान्य आलू की तरह होता है.
पढ़ें :- कम करना है वजन या मधुमेह जैसी बीमारी से छुटकारा, अपनाएं बस ये एक उपाय...
सामान्य आलू में अरारोट की मात्रा अधिक होती है जबकि बैंगनी आलू में इसकी मात्रा कम होती है. विदेशों में मिलने वाला बैंगनी आलू अब हमारे देश में भी आसानी से मिलने लगा है. इस किस्म के आलू सबसे अधिक दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं. इन आलू के रंग के आधार पर इन्हें बैंगनी आलू कहा जाता है. आइए जानते हैं कि विदेशी होने के बावजूद यह लोगों के बीच इतना लोकप्रिय कैसे हो गया है. जानिए सेहत के लिए बैंगनी आलू के फायदे.
कैंसर को रखता है दूर
कोलन कैंसर से बचाव के लिए बैंगनी आलू फायदेमंद साबित हो सकता है. बैंगनी आलू में फेनोलिक एसिड पाया जाता है, जो कैंसर का इलाज करने में उपयोगी माना जाता है. बैंगनी आलू में कई ऐसे कंपाउंड पाए जाते हैं, जो कैंसर से लड़ने में सहायक होते हैं. बैंगनी आलू का सेवन पेट के कैंसर से राहत दिलाता है.
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
पढ़ें :- ओ तेरी तो इस वजह से लड़कों को पसंद आती हैं कम हाइट की लड़कियां, जानिए वजह
हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए बैंगनी आलू कारगर साबित होते हैं. इन्हें खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. बैंगनी आलू में पाए जाने वाले तत्व ब्लड प्रेशर को कम कर देते हैं, जिससे वह कंट्रोल में आ जाता है. इसलिए अधिक रक्तचाप होने पर इसका सेवन जरूर करें.
सूजन को करे कम
बैंगनी आलू में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अच्छी पाई जाती है और एंटी ऑक्सीडेंट का सेवन करने से सूजन कम हो जाती है. जिन लोगों को सर्दियों के मौसम में हाथ या पैरों में सूजन की शिकायत होती है, उन्हें बैंगनी आलू जरूर खाना चाहिए. सिर्फ यही नहीं, यह दिल और आंखों को भी स्वस्थ रखता है.
पढ़ें :- पार्टनर से प्यार करने के गजब फायदे, जानने के बाद आपको खुद से हो जाएग प्यार
डार्क सर्कल करे कम
बैंगनी आलू के सेवन से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को सही करने में भी मदद मिलती है. इन्हें खाने से डार्क सर्कल एकदम सही हो जाते हैं. आंखों के नीचे काले घेरे होने पर आप इन्हें काटकर 15 मिनट के लिए आंखों पर रख भी सकते हैं. आंखों पर इन्हें रखने से ठंडक मिलेगी और काले घेरे कम हो जाएंगे.
फाइबर से भरपूर
बैंगनी आलू में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है. हाई फाइबर को पेट के लिए अच्छा माना जाता है. फाइबर युक्त खाना खाने से कब्ज की समस्या नहीं होती है और खाना भी आसानी से पच जाता है.
पढ़ें :- भारत की ये 5 मिठाइयां, देश ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी हैं बेहद पसंद