दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी निलंबित

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को निलंबित कर दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।राष्ट्रपति कोविंद के आदेश के बाद, शिक्षा मंत्रालय ने कुलपति योगेश त्यागी को निलंबित कर दिया है। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब विश्वविद्यालय में नियुक्तियों को लेकर पिछले एक सप्ताह से घमासान छिड़ा हुआ था।

-आईएएनएस
आरएचए-एसकेपी

अन्य समाचार