नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर कृष्ण पाठक ने कहा है कि ऐसे में जब कोई टूर्नामेंट नहीं हो रहा है तो वह इस समय का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत खेल, खासकर फुटवर्क और पेनल्टी कार्नर डिफेंस में सुधार करने पर लगा रहे हैं।भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस समय बेंगलुरू के साई सेंटर में अभ्यास कर रही है।
पाठक ने कहा, मैं अपने फुटवर्क और पेनल्टी कार्नर को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। हम शूटआउट पर भी काम करते हैं और मुझे लगता है कि ऐसे में जब कोई टूर्नामेंट नहीं हो रहा है तो इस समय का इस्तेमाल अपने खेल को मजबूत करने पर देना महत्वपूर्ण है।
भारतीय टीम के लिए इस साल कोई और टूर्नामेंट नहीं होने वाला है और उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि खिलाड़ी शिविर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
उन्होंने कहा, अक्टूबर के बाद से मुख्य कोच ने हमारी तीव्रता और वर्क लोड बढ़ा दिया है। यह महत्वपूर्ण है कि हम हर सत्र में अपना 100 फीसदी दें। हम प्रशिक्षण सत्रों में मैच परि²श्य बनाते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि जिस तीव्रता से हम इसे करते हैं, उसी तीव्रता के साथ हम मैदान में भी करें।
-आईएएनएस
ईजेडए/एसजीके