मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आगामी अनुराग बसु निर्देशित फिल्म लूडो में अपनी भूमिका के बारे में कहा कि किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन समान रुप से संतुष्टि भरा भी था।अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर किरदार बिट्ट का खुलासा करते हुए फिल्म से अपने लुक को शेयर किया।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, बिट्टू, किरदार जो मैं लूडो में निभा रहा हूं। ये क्लासिक हार्ड इक्सटिरियर वीथ सॉफ्ट हर्ट टाइप किरदार है। इसे प्रदर्शित करना काफी चुनौती भरा रहा, लेकिन साथ ही संतुष्टि भरा भी था। आप लोगों को इससे मिलवाने का इंतजार नहीं हो रहा। लूडो फिल्म 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
-आईएएनएस
एवाईवी/आरएचए