सुशांत की बहन के खिलाफ मुंबई पुलिस की एफआईआर छवि बिगाड़ने वाला : सीबीआई

मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर मुंबई पुलिस को फटकार लगाई है। जांच एजेंसी ने इसे छवि बिगाड़ने वाला और कानून का दुरुपयोग बताया है।सीबीआई ने मुंबई पुलिस की ओर से दर्ज दूसरे एफआईआर के संबंध में बांबे हाईकोर्ट में यह टिप्पणी की, जिसे सुशांत की मौत मामले में रिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने कोर्ट को सूचित किया कि मुंबई पुलिस द्वारा दायर मौजूदा एफआईआर सीआरपीसी की धारा 154 के प्रावधानों का पूरी तरह से उल्लंघन है।
सीबीआई ने कहा, रिया और मुंबई पुलिस को अच्छी तरह से पता था कि सुशांत की मौत मामले में पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, जिसे जांच के लिए सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है।
एजेंसी ने कहा, इसलिए समान तथ्यों पर एक और एफआईआर को कानून के तहत इजाजत नहीं है। इसलिए यह एफआईआर छवि बिगाड़ने वाला और कानून का दुरुपयोग है।
जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि रिया की शिकायत के आधार पर सुशांत की बहनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर अनुमान और अटकलों पर आधारित है।
-आईएएनएस
आरएचए/एसजीके

अन्य समाचार