केजरीवाल मानहानि के 4 साल पुराने मामले में बरी

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को भाजपा विधायक रमेश बिधूड़ी की ओर से वर्ष 2016 में दाखिल आपराधिक मानहानि मामले में राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बरी कर दिया है।अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी विशाल पाहुजा ने केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया।

भाजपा विधायक ने चार साल पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था।
दरअसल, केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि बिधूड़ी के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं।
-आईएएनएस
आरएचए/एसजीके

अन्य समाचार