Karwa Chauth Mehndi Designs 2020: करवा चौथ पर ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, लगाने में हैं बेहद सिंपल और खूबसूरत

मेहंदी लगाने से पहले आप अच्छे से सोच लें कि आप काफी भरा भरा डिजाइन लगवाना चाहती हैं या फिर आसानी से बनने वाले सरल मेहंदी के डिजाइन।

राजस्थानी मेंहदी में थीम मेहंदी काफी पॉपुलर हो रही है। इसमें आप आर्टिस्ट से अपनी और अपने पति की इमेज भी बनवा सकती है।
इसके अलावा अगर आप भरा-भरा मेहंदी का डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो राजस्थानी मेहंदी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
Source

अन्य समाचार