Bihar Elections 2020 First Phase Voting: शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत हुआ मतदान

पटना समेत 16 जिलों के दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता 1066 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। बिहार में कोरोना संकट के मद्देनजर इसके लिए 31371 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है और 31371 सेट इवीएम और इतने सेट वीवीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है।

शाम 5 बजे तक 52.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
-दोपहर 3 बजे तक 46.29 प्रतिशत वोटिंग।
- एक बजे तक 32.70 फीसदी मतदान।
- सासाराम में भी वोटिंग के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। 11 बजे तक 16.96 फीसदी मतदान
गया में पोलिंग बूथ पर कमल निशान वाला मास्क पहनकर पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप10 बजे तक 7.35% मतदान
नौ बजे तक 6.74 प्रतिशत वोटिंग।
जमुई सीट से बीजेपी प्रत्याशी और शूटर श्रेयसी सिंह ने नया गांव पोलिंग बूछ पर वोट डाला।
गया टाउन के पांच बार के भाजपा विधायक और मौजूदा बिहार सरकार में कृषि मंत्री साइकिल से वोट देने के लिए पहुंचे।
पहले चरण में सुबह आठ बजे तक 5 फीसदी मतदान।
मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। थर्मो स्कैनर से स्कैन और हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
बक्सर के DM ने किया मतदान।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के बड़हिया के मतदान केंद्र संख्या 33 पर मतदान किया।औरंगाबाद में सीआरपीएफ ने डिबरा इलाके से दो आईईडी बरामद किया।

अन्य समाचार