पुरुषों द्वारा की गई ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानिए क्यों हैं ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

महिलाओं को अक्सर वेल मैनर्ड पुरुष पसंद होते हैं. पर ज़्यादातर पुरुषों में कुछ अजीब सी आदतें होती हैं, जो असल में किसी भी महिला को पसंद नहीं आती है. वहीं बहुत से कपल्स के बीच तो इन्हीं आदतों को लेकर झगड़ा भी होता है. बात चाहे काम की हो, शौक की हो या फिर सोशल इवेंट्स की, पुरुष वहां भी कुछ चीजों को फॉलो करना भूल जाते हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि पुरुष अपनी गलतियों को ठीक करें और उनमें बदलाव करने की कोशिश करें. तो आइए आज हम आपको पुरुषों के द्वारा की जाने वाली कुछ ऐसी गलतियों से रूबरू करवाते हैं, जिन्हें वो अक्सर करते हैं वो भी बिना सोचे समझें कि इसका उनके स्वास्थ पर कैसा असर होगा.

1.बाहर से सीधे बेडरूम में आना पुरुषों में एक आदत आमतौर पर देखी जाती है कि वे कहीं बाहर से आने के बाद सीधे अपने बेडरूम में चले जाते हैं. जिसके कारण उनके बेडरूम के दूषित होने का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि जब आप बाहर से आते हैं तो अपने साथ कई सारे संक्रामक बैक्टीरिया और वायरस लाते हैं और ऐसे में अगर आप सीधे अंदर कमरे में चले जाते हैं तो आप अनजाने में बैक्टीरिया और वायरस की जगह जगह फैलने में मदद कर रहे होते हैं. सिर्फ हमारा नहीं, साइंस का भी मानता है कि हर किसी को बाहर से आने के बाद अपने कपड़ों और जूतों को बैडरूम में नहीं लाना चाहिए. क्योंकि इनके साथ कई सारे इंफेक्शन बाहर से अंदर आ सकते हैं.
2. कैसे भी कपड़ों में सोना अक्सर पुरुषों की एक गंदी आदत ये भी होती है कि वो ऑफिस से आने के बाद कहीं भी बैठ जाते हैं या लेट जाते हैं. ये आदत इसलिए भी खराब है क्योंकि आप अपने साथ घर में रहने वाले बाकी लोगों के लिए बीमारियां ला सकते हैं. वहीं इन कपड़ों में पसीना जमा होता है, जिसे लंबे समय तक पहने रहने से आपको स्किन इंफेक्शन हो सकता है. तो कभी भी बाहर से आने के बाद कपड़े ज़रूर बदल लिया करें और सोने से पहले साफ कपड़े पहनें. ऐसा इसलिए भी क्योंकि दिन भर के उन्हीं कपड़ों को पहने रहने से बैक्टीरिया संचय हो सकता है जो कि आपके इंटिमेट पार्ट्स के लिए अच्छा नहीं है.
3. बिस्तर पर खाना पीना और काम करना बिस्तर पर अपना सारा समय बिताना वास्तव में दिमाग को भ्रमित करता है. चाहे वह पढ़ना, काम करना या खाना हो, विशिष्ट कार्य के लिए एक विशिष्ट स्थान निर्धारित करना चाहिए. यह आपके मस्तिष्क और शरीर को संकेत देगा कि कब सोना है और कब उठना है. इसके अलावा, अपने बेडरूम को एक आरामदायक और स्वच्छ जगह बनाएं ना कि गंदा रखें.
पुरुषों की अक्सर ये आदत होती है कि वो अपने ग्रूमिंग रूटीन को सही से फॉलो नहीं करते. तनाव अस्वस्थ नींद पैटर्न के कई कारणों में से एक है. चाहे आप कामकाजी व्यक्ति हों या छात्र, तनाव में शरीर की कुछ मजबूत प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं जो कई बीमारियों का कारण बन सकटी हैं. ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने ग्रूमिंग रूटीन को सही करें. जैसे कि रेगुलर अपने बालों की चंपी किया करें, फेस पैक का इस्तेमाल करें और चेहरे को मॉइश्चराइज करते रहा करें.

अन्य समाचार