काराकाट विधान सभा में पड़ा 46 फीसद वोट

रोहतास। काराकाट विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बंदोबस्त दुरुस्त रहा। काराकाट विधान सभा में शाम चार बजे तक वोट डाले गए, जहां 46 फीसद मतदान हुआ। सुबह से ग्यारह बजे तक मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें दिखीं, जबकि दोपहर बाद मतदान का रफ्तार कम रहा। भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर राज, माले के अरुण कुमार, निर्दलीय डॉक्टर अशोक कुमार सिंह समेत अन्य पूरे दिन मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। हालांकि गत चुनाव के अपेक्षा कम मतदान हुआ। इस विधानसभा में वर्ष 2010 में 48.8 फीसद व 2015 में 51.89 फीसद वोट पड़े थे, जबकि इस बार 46 फीसद मतदाताओं ने ही वोट का प्रयोग किया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार