बीजिंग, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन में 832 गरीबी काउंटियों में ई-कॉमर्स कवरेज हासिल हो चुकी है। चीनी ग्रामीणों में ऑनलाइन बिक्री 2014 में 180 अरब युआन से बढ़कर 2019 में 17 खरब युआन पहुंच गयी है।वर्तमान में, चीन में गरीब गांवों में ऑप्टिकल फाइबर का अनुपात 70 प्रतिशत से बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है। चीन के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों (शिक्षण साइटों सहित) की इंटरनेट पहुंच दर 2016 के अंत में 79.2 प्रतिशत से बढ़कर अगस्त 2020 में 98.7 प्रतिशत हो गई। राष्ट्रीय गरीबी से ग्रस्त काउंटी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन की पूर्ण कवरेज प्राप्त हो चुकी है। इंटरनेट चैरिटी से गरीबी उन्मूलन में अधिक गरीब समूहों को लाभ मिलता है।
बताया गया है कि चाइना मोबाइल, अलीबाबा और चाइना इंटरनेट विकास फाउंडेशन सहित 38 उद्यम और सामाजिक संगठनों ने 42 गरीब काउंटियों के साथ 77 ऑनलाइन गरीबी उन्मूलन परियोजनाओं को पूरा किया। इसमें नेटवर्क कवरेज, विशेष कृषि उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री, दूरस्थ शिक्षा, ई-कॉमर्स प्रशिक्षण, स्मार्ट यात्रा आदि शामिल हैं।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
- आईएएनएस