इसी कड़ी में एनसीबी ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैंनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के घर छापेमारी की। इस छापेमारी में एनसीबी को करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के घर से ड्रग बरामद हुआ था,जिसके चलते करिश्मा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए फिर बुलाया था,लेकिन वह पूछताछ के लिए नहीं आई और न ही उन्हें ट्रेक किया न सका।
बता दें कि ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी द्द्वारा गिफ्तार किये गये कई ड्रग पैडलर्स ने पूछताछ में एनसीबी के सामने करिश्मा (Karishma) का नाम लिया था, जिसके बाद गत मंगलवार को एनसीबी ने करिश्मा के घर छापा मारा था। गौरतलब है कि 15/20 बॉलीवुड ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) से NCB ने पूछताछ की थी,लेकिन तब उन्होंने एनसीबी को कोई खास सपोर्ट नहीं किया था। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा (Karishma) के घर पर हुई NCB की रेड में 1.8 ग्राम चरस बरामद हुई। हालांकि इस मामले में एनसीबी कई फ़िल्मी हस्तियों और ड्रग पैडलर्स से पूछताछ कर चुकी है और कई को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।