कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होगा मतदान

रोहतास। विधानसभा चुनाव को ले होने वाला मतदान कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप होगा।

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी 435 मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर चुनाव कराए जाने को लेकर मतदान कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपी किट व डस्टबिन के साथ चुनाव कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें शांति व सदभाव के साथ मतदान कराए जाने को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिए गए। कोई भी मतदाता बगैर मास्क के मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं होगा। यदि बिना मास्क के कोई मतदान केंद्र पर पहुंचता है, तो उसे तत्काल मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर एक मतदान पदाधिकारी के साथ तीन मतदान कर्मी रहेंगे। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं और मतदान कर्मियों को सुरक्षित रहते हुए मतदान कराए जाने का निर्देश भी दिया गया है।
पिता का इलाज कराने आए युवक की बाइक चोरी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार