रोहतास। थाना क्षेत्र के पूर्वी रामनगर में सोमवार की रात स्थानीय निवासी रामायण पासवान के घर चोरी का प्रयास करती एक महिला को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ी गई महिला सुसाड़ी की रहने वाली बताई जाती है। जबकि उसके पास से बरामद आधार कार्ड नासरीगंज के पवनी निवासी बिट्टू कुमार का बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात रामायण पासवान के घर चोरों के घुसने की आवाज मिलते ही घर के लोग जग गए। इसके बाद कुछ चोर भागने में सफल रहे, जबकि उनकी महिला सहयोगी को लोगों ने रंगों हाथ पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिता का इलाज कराने आए युवक की बाइक चोरी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस