मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। कपूर बहनों- करिश्मा और करीना ने मंगलवार को एक प्रोजेक्ट के लिए साथ में शूट किया।करिश्मा ने इसके लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और बूमरैंग वीडियो साझा किया, जिसमें करीना एक कुर्सी पर बैठकर अपना मैकअप कर रही हैं और बेबीबंप फ्लांट कर रही हैं।
करिश्मा ने इसके कैप्शन में लिखा, बहन के साथ काम करने हमेशा अच्छा रहता है।
बहनों ने हालांकि यह नहीं बताया कि वे किसके लिए शूट कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि करीना छह माह की गर्भवती हैं और हाल ही में वह अपने बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ सैफ के पैतृक घर हरियाणा के पटौदी (गुरुग्राम) में समय बिताने के बाद वापस आई हैं।
-आईएएनएस
आरएचए/एसजीके