पिता का इलाज कराने आए युवक की बाइक चोरी

रोहतास। नगर थाना क्षेत्र अंतगर्त रौजा रोड के पीछे स्थित मोहन साव तालाब के पास से सोमवार को वाहन चोरों ने एक बाइक चुरा ली। जानकारी के अनुसार पिता का इलाज कराने अपने गांव धनकाढ़ा से सासाराम आए युवक मंटू कुमार गोंड की काले रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक बीआर 24 एस 7541 को चुरा ली। पीड़ित युवक के अनुसार वह अपने पिता राम इकबाल गोंड का इलाज कराने के लिए सासाराम स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में आए हुए थे। इलाज कराने के बाद जब वे अस्पताल से बाहर आए तो उनकी बाइक गायब थी। इस संबंध में नगर थाना को सूचना दे दी गई है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार