हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को आग लगने से लकड़ी के सात घर जलकर राख हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुरबानी गांव में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और स्थानीय अधिकारियों को आग से प्रभावित ग्रामीणों का समय पर पुनर्वास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त गोपाल चंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यो का निरीक्षण किया।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवार को 10,000 रुपये की राहत राशी प्रदान की गई है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस