अक्सर लोग जब भी मिर्च का नाम सुनते हैं तो उनके कानों से धुआं निकलने लग जाता है। क्योंकि ये छोटी सी दिखने वाली मिर्च खाने में तीखी होती है। लेकिन ये स्वाद को बढ़ा देती है। हरी मिर्च जितनी तीखी होती है उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद भी मानी जाती है, क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, कॉपर, कार्बोहाइड्रेट जैसे गुण जो पाए जाते हैं। इसके साथ ही हरी मिर्च शरीर को कई बीमारियों से बचाती है। इसलिए इसे खाने में जरूर डालना चाहिए ये आपको सेहतमंद रखने में मदद करेगी। तो आइए जानते हैं ये आपको किन बीमारियों से बचा सकती है।
शरीर के बैक्टीरिया से दूर रखे हरी मिर्च अक्सर जिन लोगों का इम्यून सिस्टन कमजोर होता है वह लोग बहुत ही जल्दी बीमार भी हो जाते हैं। इसके बाद वह डॉक्टर के चक्कर काटते रहते हैं। लेकिन अगर आप पहले से अपनी सेहत और खाने पीने का ख्याल रखेंगे तो आपको न तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत होगी और न ही आप बार-बार बीमार होंगे इसलिए आप इस छोटी सी दिखने वाली हरी मिर्च को अपने खाने में शामिल करें, ये हरी मिर्च आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में आपकी मदद करेगी।
छोटी दिखने वाली हरी मिर्च तनाव दूर करने में मदद करती है आज के समय में लोग अक्सर तनाव में रहते है, जिसका असर उनकी सेहत पर देखने को मिलता है। तनाव आपको कई बीमारियों की चपेट में ले सकता है। इसलिए जितना हो सके कोशिश करें कि आप तनाव से दूरी बनाकर ही रखें। आप हरी मिर्च को अपनी डाइट में शामिल करें क्योंकि ये हरी मिर्च आपके दिमाग में एंडोर्फिन रिलाज करती है, जो किसी भी व्यक्ति के मूड को प्रभावित करता है। इसके साथ ही हरी मिर्च शरीर में नई उर्जा पैदा करती है। जिसकी वजह से आप फ्रेश महसूस करते हैं।
आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार है हरी मिर्च आज के समय में लोगों में आंखों की समस्या देखने को मिलती है। जिसका बड़ा कारण के लंबे समय तक फोन और कम्यूटर का इस्तेमाल करना। हमारी आंखें शरीर के अहम हिस्से में से होती हैं जिसके बिना काम करना न मुमकिन है इसलिए हर किसी को अपनी आंखों का ख्याल रखना चाहिए।
तो इसके लिए आप हरी मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करेंगे क्योंकि हरी मिर्च में विटामिन की अच्छी मा6ा पाई जाती है जो कमजोर आंखों के लिए फायदेमंद साबित होती है।
कैंसर से बचाती है रही मिर्च हरी मिर्च में अच्छी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाये जाते हैं जो शरीर को कैंसर जैसे बीमारी से बचाने का काम करते हैं। इसके साथ ही कैलोरी नही होती। जिसकी वजह से शरीर में इसे खाने से मेटाबॉलिज्म में भी तेजी आती है।