करवाचौथ का त्योहार आने वाला है। इस दिन खास तौर से मेहंदी लगाई जाती है। हिंदू धर्म में इस दिन की विशेष मान्यता है। औरतों के श्रृंगार में मेहंदी का विशेष स्थान है। इस दिन महिलाएं एक से बढ़कर एक डिजाइन अपने हाथों पर लगाना चाहती हैं। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ की शादी हुई। नेहा की मेहंदी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। नेहा की मेहंदी की खास बात यह थी कि दोनों हाथों में भरी-भरी मेहंदी और उसपर उन्होंने उंगली पर रोहन का नाम लिखवाया था। आप भी इस करवा चौथ नेहा जैसी मेहंदी ट्राई कर करवा चौथ में और भी खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
अगर आपको भरे-भरे डिजाइन पसंद हैं तो आप ये डिजाइन कर सकती हैं ट्राई।
आज कल अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी काफी फेमस हैं। इसके लिए आप ये डिजाइन कर सकती हैं ट्राई। भरी मेहंदी की तुलना में ये जल्दी लग जाती है।