नई दिल्ली/रायपुर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने महासमुंद में 6.6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और अंबिकापुर में 4.50 करोड़ रुपये की लागत वाले मल्टीपरपज इंडोर हाल के लिए मंजूरी दी है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका खेलबो, जीतबो, गाधवो नावा छत्तीसगढ़ का विजन हकीकत का रूप ले रहा है।
यह दोनों प्रस्ताव राज्य के खेल एवं युवा मामले विभाग ने केंद्र को भेजे हैं।
बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, हमारे राज्य के खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्च र तैयार किया जा रहा है।
-आईएएनएस
एकेयू/जेएनएस