रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रविवार को कहा कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दास ने हालांकि कहा कि वह एसिम्पटोमैटिक हैं और फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। एसिम्पटोमैटिक। अच्छा महसूस कर रहा हूं। हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को अलर्ट कर दिया है।'
गवर्नर ने कहा कि वह आइसोलेशन में काम करेंगे और आश्वासन दिया कि केंद्रीय बैंक का काम प्रभावित नहीं होगा।
उन्होंने कहा, 'आइसोलेशन में काम करना जारी रखूंगा। आरबीआई में काम सामान्य रूप से जारी रहेगा। मैं टेलीफोन और वीसी के जरिए अधिकारियों के संपर्क में हूं।'
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस