जयपुर।रिलेशनशिप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है।क्योंकि ऐसी कई बातें हैं जो आपके पार्टनर से तनाव बढ़ सकती है और जिससे रिलेशनशिप के टूटने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती है।ऐसे में आज के इस लेख मे हम आपको कुछ खास बातों की जानकारी दे रहें है, जो कि पुरूष पार्टनर को अपनी महिला पार्टनर को कभी नहीं कहनी चाहिए।
आप मोटी दिख रही हैं— कई बार लड़के अपनी गर्लफ्रेड़ को मजाक में यह बात बोल देते है कि आप अपनी पसंदीदा ड्रेस में मोटी दिख रही हैं। हालाँकि चुटकुले जीवन से अलग होते हैं, लेकिन वास्तविक रूप से इससे आपकी गर्लफ्रेंड का आत्मविश्वास कम हो सकता है और कई बार इस छोटी सी बात से आपका रिलेशनशिप भी टूट सकता है।
दूसरी लड़की के साथ सेक्स करना चाहते हैं— एक लड़का आपको कभी नहीं बताएगा कि वह उस लड़की के साथ सेक्स करना चाहता है। यहां तक कि अगर वह उस बारे में कल्पना करेगा, तो वह भी आपसे वही छिपाएगा।लेकिन यदि आपने गर्लफ्रेंड को इस प्रकार की जानकारी देते है, तो इसका फर्क आपके रिलेशनशिप पर पड़ सकता है।
पार्टनर के दोस्त की तारीफ करना— गर्लफ्रेंड की किसी सहेली की तारीफ करना आपको भारी पड़ सकता है।इससे आपके बीच लड़ाई झगड़ा हो सकता है।ऐसे में आप भूलकर भी ऐसी बात अपनी गर्लफ्रेंड से ना करें।
गपशप करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखााना— लड़की होने का एक बड़ा संकेत उनकी गपशप की आदत है। वे इसे अपने बॉयफ्रेंड पर भी लागू करती हैं और ऐसे में आप यदि उनकी बातों को अनसुना करेंगे, तो यह आपके रिलेशनशिप के लिए हानिकारक हो सकता है।