सुशांत सिंह राजपूत केस में बेटे आदित्य का नाम घसीटने पर उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी



Share Market

Weather
Weather in Delhi
महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेटे आदित्य का नाम सुशांत केस में घसीटने पर अपनी चुप्पी तोडते हुऐं भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल उठा रही है. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. साथ ही उद्धव ने पहली बार सुशांत सिंह राजपूत केस में बेटे आदित्य ठाकरे का नाम घसीटने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने भाजपा को बड़ी चुनौती दी है.
साहस है तो दिखाए सरकार गिराकर
उद्धव ठाकरे ने मुंबई में उपस्थित ठाकरे शिवाजी पार्क के वीर सावरकर सभागार में पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में बोल रहे थे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब एक साल हो गया है. जिस दिन से मैं मुख्यमंत्री बना तब से लगातार यह कहा जा रहा है कि अब मेरी सरकार गिर जाएगी. मैं चुनौती देता हूं कि यदि आपमें हिम्मत है तो ऐसा करके दिखाओ. ठाकरे ने कहा कि राज्य में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन है. हम 28 नवंबर को एक वर्ष पूरा करेंगे.

अन्य समाचार