हिंदू शास्त्रों के अनुसार सूर्य बारह राशियों के राजा है और सुबह उठकर उनकी पूजा करने वालों और दर्शन करने वालों को कभी भी जीवन में यश की कमी नहीं होती है। अगर आप सुबह-सुबह भगवान सूर्य के दर्शन करते हैं और उनके मंत्रों का जाप करते हैं। तो आपके जीवन में कभी भी यश, धन की कमी नहीं होगी। यही नहीं जीवन में बीमारियों से आप दूर रहेंगे।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक सुबह उठकर जल्दी स्नान कर सूर्योदय के वक्त इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
नमः सूर्याय शान्ताय सर्वरोग निवारिणे
आयु ररोग्य मैवास और देव देहि देवः जगत्पते
नमः सूर्याय शांताय सर्वग्रह निवारिणी
आयउ ररोग्य मसेवल्लम देहि देह जगत्पते
सूर्य गायत्री मंत्र
ॐ भास्कराय विद्महे महादुत्यठिकराया धीमहि तनमो आदित्य प्रचोदयात ||
ओम् भास्कराय विद्महे महादुदत्यकाराय धीमहि तन्न सूर्य प्रचोदयात्
ॐ सप्त-तुरंगय विद्महे सहस्र-किरणाय धीमहि तन्नो रविः प्रचोदयात्।
ओम् सप्त तुरंगाय विद्महे सहस्त्र किरणे धीमहि तन्नो रवि प्रचोदयात्