??? *सुप्रभात*??? ? ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ ?⛅ *दिनांक 26 अक्टूबर 2020*⛅ *दिन - सोमवार*⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*⛅ *शक संवत - 1942*⛅ *अयन - दक्षिणायन*⛅ *ऋतु - हेमंत*⛅ *मास - अश्विन*⛅ *पक्ष - शुक्ल* ⛅ *तिथि - दशमी सुबह 09:00 तक तत्पश्चात एकादशी*? *आज की चंद्र राशि कुंभ ( ग , श , ष , स ) है ।*⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 27 अक्टूबर प्रातः 06:33 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*⛅ *योग - वृद्धि 27 अक्टूबर रात्रि 12:40 तक तत्पश्चात ध्रुव*⛅ *राहुकाल - सुबह 08:05 से सुबह 09:31 तक*⛅ *सूर्योदय - 06:39* ⛅ *सूर्यास्त - 18:05* ⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में* .⛅ *व्रत पर्व विवरण - . ? *विशेष - . ? *~ हिन्दू पंचांग ~* ?ग्रह प्रवेश .हिंदू मान्यताओं के मुताबिक गृह प्रवेश कार्यक्रम तीन प्रकार का होता हैं: .
अपूर्वा: अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो इसे अपूर्वा गृह प्रवेश कहा जाएगा.
सपूर्वा: अगर आप लंबे समय के बाद अपने घर में फिर से प्रवेश कर रहे हैं तो इसे सपूर्वा गृह प्रवेश कहते हैं.
द्वांधव: अगर आपने किसी प्राकृतिक आपदा के कारण घर छोड़ दिया है और लंबे समय के बाद घर में पुन: प्रवेश कर रहे हैं तो आपको गृह प्रवेश की पूजा विधि करनी होगी. इसे द्वांधव गृह प्रवेश भी कहा जाता5 नवंबर, शुक्रवार – दौज6 नवंबर, शनिवार – तृतीया10 नवंबर, बुधवार – सप्तमी20 नवंबर, शनिवार – दौज29 नवंबर, सोमवार – दशमी(फिर भी एक बार किसी विद्वान पंडित से एक बार महुर्त के बारे में जरूर सलाह लें)
? *एकादशी व्रत के लाभ* ?➡ *26 अक्टूबर 2020 सोमवार को सुबह 09:01 से 27 अक्टूबर, मंगलवार को सुबह 10:46 तक एकादशी है ।*? *विशेष - 27 अक्टूबर, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*?? *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*?? *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*?? *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*?? *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*?? *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*?? *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*?? *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।* ? *~ हिन्दू पंचांग ~* ?
? *एकादशी के दिन करने योग्य* ??? *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l* ? *~ हिन्दू पंचांग ~* ?
? *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* ??? *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए ?? *???पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशीपापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार
रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार
देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार
उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार
मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार
प्रदोष
बुधवार, 28 अक्टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्यासोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
पूर्णिमा
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रतसोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रतबुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
???????जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। शुभ दिनांक : 8, 17, 26 शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष :2024, 2042 ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी कैसा रहेगा यह वर्षसभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।