सैफ अली खान
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के नबाव कहे जाने वाले सैफ अली खान भी मौत के मुंह में जाते-जाते बचे थे, साल 2002 में आई फिल्म 'क्या कहना है' की शूटिंग के दौरान उनका बाइक एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया और सैफ अली खान के शरीर पर 100 टांके लगे थे।
2, ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म 'खाकी' की शूटिंग के दौरान एक कर हादसे की शिकार हो गयी थी वो तो अच्छा हुआ की ये झाड़ियों में जाकर गिरी अगर ये सड़क पर गिरती तो आने-जाने वाली गाड़ियों से कुचली जाती इन्हे तो भगवान ने ही बचाया था।
3, ऋतिक रोशन
बॉलीवुड एक स्टाइलिश और हैण्डसम अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म कृष की शूटिंग के दौरान वे करीब 50 फीट उचाई से नीचे पैर फिसलने की वजह गिर पड़े थे।
लेकिन नीचे लगीं कैनोपीज ने उन्हें संभाल लिया था, और एक हादसा फिल्म “बैंग बैंग” की शूटिंग के दौरान हुआ था। उस फिल्म के दौरान ऋतिक रोशन गंभीर एक्सीडेंट हुआ था। तब उनके सर में ब्लड क्लॉट हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी। 4, प्रीति जिंटा
एक समय की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी प्रीति जिंटा भी मौत के मुंह में जाते-जाते बचे हैं। आपको बता दे कि वे एक बार कोलंबो में परफॉर्म कर रही थीं, तब फ्रंट रो में बम ब्लास्ट हो गया था और दूसरी बार वे थाईलैंड में आई सुनामी के चारों ओर से घिर गई थी। यह हादसा तब हुआ था जब प्रीति जिंटा थाईलैंड में हॉलिडे मनाने गई थी।5, सलमान खान
बॉलीवुड फिल्म जगत के दबंग अभिनेता सलमान खान की साल 2003 में आई फिल्म “तेरे नाम” बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। उस समय वीएफएक्स का कम इस्तेमाल किया जाता था, उस दौरान फिल्म के सीन में सलमान खान को ट्रैन के सामने चलना था। उस दौरान अचानक सामने से ट्रैन आ गई तब एक व्यकित ने सलमान खान धक्का देकर पटरी से हटाया था।6, अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के को-स्टार पुनीत इस्सर के कुली के लिए एक्शन सीन्स शूट करते हुए बहुत चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। काफी खून बह जाने की वजह से उनके होश में आने की कोई संभावना नहीं थी। अमिताभ बच्चन के करोड़ो फैन्स ने उनके लिए दुआ की और 2 अगस्त अमिताभ बच्चन को होश आ गया था।