मथुरा, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मथुरा में सारस्वत ब्राह्मण समुदाय ने रावण पुतला दहन को रोकने की मांग की है। यह समुदाय रावण के पुतले के दहन को रोकने के लिए वर्षो से मांग उठाता रहा है।लंकेश मंडल की अगुवाई करने वाले ओमवीर सारस्वत ने कहा, हिंदू धर्म उस व्यक्ति के पुतले के दहन की इजाजत नहीं देता है, जिसके पहले ही अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
सारस्वत ने कहा, रावण का पुतला दहन ब्राह्मण हत्या के बराबर है। यहां तक कि भगवान राम ने भी रावण का वध करने के बाद, उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की थी। उन्होंने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को भी रावण से आशीर्वाद लेने भेजा था।
उन्होंने कहा कि इस प्रचलन को निश्चित ही रोका जाना चाहिए, क्योंकि समाज का एक भाग रावण का सम्मान करता है।
-आईएएनएस
आरएचए/एसजीके