नई दिल्ली। मिलकर 'राष्ट्रीय गंगा उत्सव' का आयोजन करने जा रहे हैं। यह आयोजन 2 नवंबर से लेकर 4 नवंबर तक चलेगा, जिसकी तैयारियां तेजी से की जा रही है। कोरोना संकट के चलते इस बार यह गंगा उत्सव वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है, जिसमें गंगा से जुड़े मुख्य रोचक कार्यक्रमों के अलावा गंगा फिल्म फेस्टिवल, गंगा डायलॉग, मिनी गंगा क्विज, कहानी जंक्शन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में किया जा रहा है। उन्होंंने बताया कि इस बार कार्यक्रम में मुख्य रूप से सद्गुरु जग्गी वासुदेव, गायक कैलाश खेर, अभिनेता राजीव खंडेलवाल, पद्मभूषण अनिल जोशी, नीलेश मिश्र, आनंद नीलकांतन, वस्वती मिश्रा, राजीव महरोत्रा, त्रिचुर बदर्स और कबीर कैफे से जुड़ी मशहूर हस्तियां शामिल होंगी।
उन्होंंने बताया कि इस कार्यक्रम से ट्विटर, फेसबुक और यू-ट्यूब के साथ-साथ www.gangautsav.in के जरिए जुड़ा जा सकता है।
जानकारी देते हुए राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायक है। इस तरह के आयोजनों ने गंगा के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंंने कहा कि यह गंगा नदी की पवित्रता बनाए रखने के लिए मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है। हम इस कार्यक्रम के माध्यम से गंगा की 'अविरलता और निर्मलता' की दिशा में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ-साथ युवाओं और छत्रों को जोड़ना चाहते हैं, ताकि आने वाले दिनों में एक अनूठा उदाहरण भी पेश किया जा सके। मुझे यकीन है कि 'गंगा उत्सव' के माध्यम से हम देश की अन्य नदियों को भी प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने में योगदान दे सकेंगे। उन्होने बताया कि'गंगा उत्सव' गंगा की 'अविरल और निर्मल' को बनाए जाने का एक महाअभियान होने के साथ ही, नई उम्मीदों को अवतरित करते हुए एक पावन संस्कृति को जीवंत करने का उपक्रम है।