लैक्मे फैशन वीक 2020:डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखा अमित वाधवा का कावेरी कलेक्शन, संदीपा धर बनीं शोस्टॉपर.

नई दिल्ली : फैशन वर्ल्ड का सबसे पॉपुलर फैशन शो लैक्मे फैशन वीक इस साल 2020 कोरोना महामारी के चलते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जा रहा है। LFW ऑनलाइन फ्लेटफॉर्म पर हो रहा है, ऐसे में आप सीधा डिजाइनर से ड्रेस या मेकअप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। बता दें कि लैक्मे फैशन वीक साल में दो बार काया जाता है। पहला LFW इवेंट फरवरी में लैक्मे फैशन वीक समर रेसॉर्ट के नाम से किया जाता है। दूसरा इवेंट लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव सीजन के नाम से हर साल अगस्त महीने में कराया जाता है।

लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चेलते फैशन शो अक्टूबर में डिजिटल रुप में किया जा रा हैं। लैक्मे फैशन वीक 5 दिन तक चलने वाला फैशन शो है।लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन की शुरुआत डिजाइनर अमित वाधवा के कावेरी कलेक्शन से हुई है। उन्होंने अपने कलेक्शन में सिल्हाउट और लेनिन फैब्रिक का यूज किया है।
अमित वाधवा ने अपने कलेक्शन में हाथ से बनी साड़ी और लेनिन कपड़े पर हाथ से बनी कारगिरी की गई है। अमित वाधवा की शोस्‍टॉपर एक्ट्रेस संदीपा धर हैं। एक्ट्रेस कावेरी के एथनिक कलेक्शन में रैंप वॉक करती हुई नजर आ रही हैं।लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन पंकज और निधि ने तसमानिया कलेक्शन पेश किया है। उनके कलेक्शन में वेस्टर्न लुक ज्यादा देखने को मिलता है। पंकज और निधि के कलेक्शन में मल्टी कलर और मॉर्डन आउटफिट्स को डिजाइन किया गया है।

अन्य समाचार