संवाद सूत्र, सूर्यपुरा: रोहतास। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर पुरुषों से महिला मतदाता की संख्या ज्यादा है। मूल मतदान केंद्र संख्या 286 मध्य विद्यालय कवई पर 337 पुरूष व 350 महिला मतदाता हैं। वहीं बूथ संख्या 304 हरिजन प्राथमिक विद्यालय बलिहार में पुरुष 358 व महिला मतदाता 367 हैं। ऐसे में पुरुष के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। निर्वाचन सहायक इंद्रजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मूल मतदान केंद्र 45 व सहायक मतदान केंद्र की संख्या 19 है। वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 43814 है, जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 22983 व महिला मतदाता की संख्या 20831 है।
थर्मल स्क्रीनिग के बाद मतदाता कर सकेंगे मतदान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस