सामने आया नेहा कक्कड़ का विदाई वीडियो, इमोशनल नजर आई सिंगर
बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हमेशा हमेशा के लिए एकदूजे हो गए है। 24 अक्टूबर को इस कपल ने परिवार और दोस्तों की बीच दिल्ली के गुरुद्वारे में सात फेरे लिए। नेहा और रोहन की गुरुद्वारा वेडिंग के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वहीं अब नेहा का विदाई वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर नेहा के फैंस बेहद इमोशनल हो रहे हैं।
नेहा कक्कड़ का ये विदाई वीडियो उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें नेहा का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन रोहनप्रीत उन्हें कार में बिठाते जरूर दिख रहे हैं। वहीं आस-पास खड़े लोगों के साथ-साथ रोहनप्रीत भी इमोशनल नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि रोहन और नेहा को कार में बैठने में कुछ लोग भी मदद कर रहे हैं। रोहनप्रीत के इस अंदाज को देखकर फैंस उन्हें जेंटलमैन टैग दे रहे हैं।
Neha Kakkar Tied the Knot with Boy Friend Rohanpreet Singh. #NehaKakkar #NehaKakkarWedding #NehaDaVyah pic.twitter.com/XfEVUWqiqd
इसे पहले नेहा और रोहनप्रीत का जयमाल वीडियो और फेरे का भी वीडियो सामने आया। बता दें नेहा ने इस खास मौके पर लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था। वहीं रोहनप्रीत भी मैचिंग शेरवानी में नजर आ रहे हैं। शादी के बाद पंजाब में दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि रिसेप्शन में नेहा के इंडस्ट्री के दोस्त भी शामिल हो सकते हैं। इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात डायमंड दा छल्ला गाने के सेट पर हुई थी गाया था।
Neha Kakkar tied the knot with Singer Rohanpreet Singh in Delhi #NehaKakkarWedding #NehaKakkar #Nehudavyah @iAmNehaKakkar pic.twitter.com/Z9eWIV9Rxd
रिपोर्ट कि मानें तो दोनों को धीरे-धीरे प्यार हो गया। डायमंड दा छल्ला गाने के प्रमोशन के दौरान नेहा ककक्ड़ और रोहनप्रीत सिंह एक दूसरे के क्लोज आ गए , सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो भी वायरल होने लगी। जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। वैसे आपको बता दें रोहनप्रीत सिंह उम्र में नेहा से 6 साल छोटे हैं। लेकिन वो कहते है न कि प्यार करने वाले उम्र नहीं देखते। बस इन दिनों के रिश्ते में भी ऐसा ही हुआ है। रोहनप्रीत की बात करें तो वो पटियाला, पंजाब में पैदा हुए रोहनप्रीत सिंह सिर्फ 26 साल के हैं।
Related Story