हिमाचल के एनआरआई ने दिल्ली में खुदकुशी की

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने मध्य दिल्ली के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह जनवरी में भारत आया था, लेकिन कोविड-19 पाबंदियों की वजह से दुबई नहीं लौट पाया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।पीड़ित बलविंदर सिंह के रिश्तेदार ने कहा कि उसने फर्जी वीजा रैकेट में फंसने की वजह से यह कदम उठाया है।

बलविंदर सिंह के साथ तीन अन्य व्यक्ति गुरुवार को दिल्ली आए थे। तीनों ने अलग-अलग होटलों में रहने का फैसला किया, जहां बलविंदर ने अपने होटल में जीवन को समाप्त कर लिया।
जब उसने ब्रेकफास्ट और लंच नहीं किया, तो होटल के कर्मचारी को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कमरे में बलविंदर को पंखे से लटका हुआ पाया और उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया ने कहा, वह शुक्रवार दोपहर को सीलिंग फैन से लटके हुए पाए गए। हम उन्हें आरएमएल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके पास से 10 पन्नों का एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसमें उसने कहा है कि कोई भी उसकी मौत का जिम्मेदार नहीं है। हालांकि हम सुसाइड नोट को सत्यापित कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि भाई समेत उसके परिजन ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है, लेकिन कुछ रिश्तेदारों ने संदेह जताया है कि उसे और अन्य तीन व्यक्ति को एक आदमी ने वीजा दिलाने के नाम पर ठगा है।
एक रिश्तेदार ने कहा, बलविंदर ने वीजा दिलाने के लिए उसके साथ यहां मंडी से आए तीन लोगों से 1.5-1.5 लाख रुपये की रााशि ली थी। वह वीजा के लिए एक आदमी के संपर्क में था। दिल्ली पहुंचने के बाद, उस आदमी ने उसका फोन नहीं उठाया। हो सकता है उसने इसी वजह से यह कदम उठाया हो।
बलविंदर विगत 10 वर्षो से दुबई की एक कंपनी में काम करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।
-आईएएनएस
आरएचए/एएनएम

अन्य समाचार