उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद ज़िले में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली एक 16 वर्षीय लड़की की तीन युवकों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.
लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं. शुक्रवार दोपहर जब वो अपने इंस्टिट्यूट से लौटकर घर आ रही थीं तो तीन युवकों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए और उन्हें परेशान किया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सचिंद्र पटेल के मुताबिक़, लड़की ने इसका विरोध किया था.
लेकिन पुलिस के मुताबिक़, लड़की का फटकारना लड़कों को नागवार गुज़रा और शुक्रवार रात वो लड़की के घर में घुस आए और घर में सो रही लड़की के साथ मार-पीट शुरू कर दी.
जब लड़की के पिता और घर के दूसरे सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो उनके मुताबिक़, युवकों ने लड़की को गोली मार दी और वहां से भाग गए.
परिजनों के जानकारी देने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया.
एसएसपी पटेल ने बताया कि दो अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
निर्मला सीतारमण का हमला, पंजाब में बच्ची से रेप पर राहुल चुप क्यों?
भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके विपक्षी कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमला बोला. उन्होंने एक ही दिन पहले होशियारपुर में एक बच्ची के साथ हुए कथित बलात्कार को लेकर विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए.
सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी से पूछा कि उन्होंने जिस तरह हाथरस मामले में सक्रियता दिखाई, वैसी सक्रियता होशियारपुर और राजस्थान में हुए बलात्कार मामलों को लेकर क्यों नहीं दिखाई?
पंजाब के होशियारपुर में छह साल की एक बच्ची से कथित बलात्कार के बाद उसे जलाकर मार डालने की ख़बर सामने आई है. बच्ची प्रवासी मज़दूर की बेटी है.
निर्मला सीतारमण ने इस घटना का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस और राहुल गाँधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "बहानेबाज कांग्रेस इस बर्बरता पर ख़ामोश है. 'ट्विटर फ़्रेंडली' राहुल गाँधी ने इस बारे में न कोई ट्वीट किया है और न ही वो किसी 'पिकनिक' पर गए हैं."
सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ख़ुद एक महिला हैं. क्या इस तरह का 'सलेक्टिव आउटरेज' (कुछ ख़ास घटनाओं पर प्रतिक्रिया देना) उनकी पार्टी को शोभा देता है?"
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन सभी लोगों के साथ खड़ी है जो होशियारपुर पीड़िता के परिवार को इंसाफ़ दिलाना चाहते हैं.
होशियारपुर मामले पर राहुल-प्रियंका ख़ामोश
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस और 'टुकड़े-टुकड़े वाली अतिवादी वामपंथी पार्टियाँ' आज अभिव्यक्ति और प्रेस की आज़ादी को लेकर बयान देती हैं.
उन्होंने कहा, "आप सब जानते हैं कि आपातकाल में प्रेस की आज़ादी का क्या हुआ था. आप सब जानते हैं कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार को कैसे पीटा गया."
हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले में कांग्रेस पार्टी, ख़ासकर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी काफ़ी मुखर रहे थे. दोनों पीड़िता के परिवार से भी मिलने गए थे.
राहुल और प्रियंका दोनों ही इस मामले पर लगातार ट्वीट भी कर रहे थे लेकिन होशियारपुर मामले पर दोनों ने ख़बर लिखे जाने तक कोई ट्वीट नहीं किया था.
पीएम मोदी ने किया किसान सूर्योदय योजना का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में किसान सूर्योदय योजना समते दो और परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किसान सूर्योदय योजना, पीडियाट्रिक हार्ट अस्पताल और गिरनार रोपवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ये तीनों परियोजनाएं एक तरह से गुजरात की शक्ति, भक्ति और स्वास्थ्य के प्रतीक हैं.
सूर्योदय योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए दिन में नौ से पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस योजना के तहत 2023 तक बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने 3500 करोड़ रुपये का बजट रखा है.
इस योजना के संबंध में पीएम मोदी ने कहा, ''एक समय था जब गुजरात में बिजली की बहुत किल्लत रहती थी. 24 घंटे बिजली देना बहुत बड़ी चुनौती रहती थी. गुजरात देश का पहला राज्य था जिसने सौर ऊर्जा के लिए एक दशक पहले ही व्यापक नीति बनाई थी. आज भारत दुनिया भर में सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग करने वाले देशों में अग्रणी है.''
''गुजरात ने तो बिजली के साथ सिंचाई और पीने के पानी के क्षेत्र में भी शानदार काम किया है. बीते दो दशकों के प्रयासों से आज गुजरात के उन गांवों तक भी पानी पहुंच गया है, जहां कोई पहले सोच भी नहीं सकता था.''
उन्होंने कहा, ''सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सोलर पंप लगाकर 70.5 लाख परिवारों को मदद की जा रही है. इससे उन्हें सिंचाई में मदद मिलेगी और अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी. बहुत जल्द गुजरात देश के उन राज्यों में होगा जिसके हर घर में पाइप से जल पहुंचेगा.''
पीएम मोदी ने गिरनार रोपवे का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज गुजरात को जो तीसरा उपहार मिला है उसमें आस्था और पर्यटन दोनों ही जुड़े हुए हैं. गिरनार पर्वत पर मां अम्बे विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है. अब यहां विश्व स्तरीय रोपवे बनने से सभी को सुविधा मिलेगी और दर्शन का अवसर मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
घोषणा के मुताबिक 900 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित ये रोपवे हर घंटे 1000 लोगों को ले जाने में सक्षम होगा. शुरुआत में इसमें आठ लोगों को ले जाने की क्षमता वाले 25 से 30 कैबिन होंगे. यह 2.3 किलोमीटर की दूरी को 7.5 मिनट में तय करके यात्रियों को माउंट गिरनार की चोटी तक पहुंचाएगा.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ जुड़े पीडियाट्रिक हर्ट अस्पताल का भी उद्घाटन किया. 470 करोड़ रुपये की लागत से यूएन मेहता इंस्टीट्यूट का विस्तार किया जा रहा है.
इससे इंस्टीट्यूट में बेड की संख्या 450 से बढ़कर 1251 हो जाएगी. घोषणा के मुताबिक यह इंस्टीट्यूट दुनिया के सबसे बड़े एकल सुपर स्पेशिएलिटी कार्डियक अस्पतालों में से एक बन जाएगा.
(,
source: bbc.com/hindi