नयी दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले लगातार छठे दिन 6० हजार से कम दर्ज किये गए है जिससे सक्रिय मामले घटकर 6.8० लाख रह गए हैं।
देश में सोमवार को कोरोना के 55,722, मंगलवार को 46,79०, बुधवार को 54,०44, गुरुवार को 55,839, शुक्रवार को 54,366 तथा शनिवार को 53,37० नए मामले दर्ज किये गए है। वहीं सक्रिय मामलों में लगातार कमी से अब इसकी संख्या घटकर 6,8०,68० पर आ गई है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 67,549 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 7० लाख को पार कर गया हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,37० नये मामले आये, 67,549 स्वस्थ हुए तथा 65० संक्रमितों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर कोरोना के कुल मामले 78.14 लाख हो गए हैं जिनमें से 7०.16 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके है और 117,956 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
कुल संक्रमण के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 8.71 प्रतिशत रह गये हैं जबकि कोरोना को मात देने वालों की दर 89.78 प्रतिशत के पास पहुंच गयी है तथा मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 6०84 घटकर 144,426 हो गये हैं जबकि 184 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,०15 हो गयी है। इस दौरान 13,247 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढèकर 14.45 लाख से अधिक हो गयी।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 इसी अवधि में कोरोना मरीजों की संख्या में 3444 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 895०2 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1०,821 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.93 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 536 कम होने से सक्रिय मामले 31,721 रह गये। राज्य में अब तक 6544 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7.62 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 863 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 28,268 हो गये हैं तथा इस महामारी से 683० लोगों की मौत हुई है जबकि 4.3० लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 32,96० हो गयी है तथा 1०,858 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6.59 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
केरल में सक्रिय मामले 95,76० हो गये तथा 1281 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढèकर 2.8० लाख से अधिक हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 17,255 हो गये हैं और 1214 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2.59 लाख से अधिक हो गयी है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 764 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 26,००1 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 6189 हो गयी है तथा अब तक 3.16 लाख से अधिक मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 19,937 सक्रिय मामले हैं और 13०3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.०9 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 36,471 सक्रिय मामले हैं तथा 63368 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2.94 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 4327 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढèकर 1.21 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4०95 की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 11,761 है तथा 1.5० लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2855 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13,963 हैं तथा 3673 लोगों की मौत हुई है और 1.47 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 1०,63० हो गये हैं। राज्य में 1०34 लोगों की मौत हुई है जबकि 1.98 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1814, हरियाणा में 17०5, छत्तीसगढè में 1738, जम्मू-कश्मीर में 1424, उत्तराखंड में 979, असम में 9००, झारखंड में 862, पुड्डुचेरी में 584, गोवा में 568, त्रिपुरा में 34०, हिमाचल प्रदेश में 285, चंडीगढè में 214, मणिपुर में 132, मेघालय में 79, लद्दाख में 68, सिक्किम में 63, अंडमान निकोबार द्बीप समूह में 58, अरुणाचल प्रदेश में 33, नागालैंड में 28 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)