बेंगलुरू, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक ने राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और पुनर्वास कार्यो के लिए केंद्र सरकार से 10,000 करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज की मांग की है।राज्य के राजस्व विभाग ने यहां आईएएनएस से कहा, मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष राहत पैकेज के रूप में 10,000 करोड़ रुपये की मदद को लेकर पत्र लिखा है। इससे पहले उन्होंने बुधवार को राज्य के उत्तरी और उत्तरपूर्वी क्षेत्रों में हवाई सर्वेक्षण किया था।
राज्य में बाढ़ से प्रभावित जिले बगलकोट, बेल्लारी, बेलगावी, बिदार, गडग, कलबुर्गी, कोडागु, कोप्पल, रायचुर, यादगीर, विजयपुरा और उडुपी हैं।
एक अधिकारी ने कहा, केंद्रीय टीम जल्द ही फसलों, घरों, संरचनाओं को हुई क्षति की समीक्षा के लिए प्रभावित जिलों का दौरा करेगी।
राज्य कृषि विभाग ने अत्यधिक बारिश और बाढ़ की वजह से 21,609 करोड़ रुपये के फसलों की हानि की संभावना जताई है।
-आईएएनएस
आरएचए/एएनएम