अब बाल उम्र के साथ नहीं कभी भी पकने लगते हैं। अशुद्धता और प्रदूषण और अनुवांशिक कारणों के साथ हमारी लाइफस्टाइल भी इसके लिए जिम्मेदार है। अब बाल जब सफेद होते हैं तो उन्हें रंगने की भी जरूरत होती ही है। बाजार में तमाम केमिकल करल मौजूद हैं तो बालों को कई रंगों में रंगने का विकल्प देते हैं। अगर आप भी अपने बालों को कलर करते हैं या करने जा रहे तो आपके लिए ये खबर बहुत ही जरूरी है। कुछ बातों का नजरअंदाज करना कई बार आपके लिए और मुसीबत का कारण बन सकता है। बालों को कलर करते समय क्या बातें ध्यान में रखना जरूरी है आइए इसे बताते हैं।