अहमदाबाद। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अहमदाबाद होकर चलने वाली बांद्रा- जम्मूतवी स्पेशल 31 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे द्बारा चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नंबर ०9०27 बांद्रा - जम्मूतवी स्पेशल 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा ट्रेन नंबर ०9०28 जम्मूतवी - बांद्रा स्पेशल 26 अक्टूबर से दो नवंबर तक निरस्त रहेगी। (एजेंसी)