संवाद सूत्र, काराकाट: रोहतास। काराकाट थाना क्षेत्र के मझरियां मोड़ के समीप करूप-बेनसागर पथ पर शुक्रवार को बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े दो लाख दस हजार रुपये लूट लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन एवं लुटेरों की धर- पकड़ का प्रयास तेज कर दिया है।
पुलिस के अनुसार इसी थाना के चौगड़ी निवासी अभिषेक कुमार बिक्रमगंज के घोसियां गांव में इलाहाबाद बैंक का सीएसपी का नियमित रूप से संचालन करते हैं। पैसा लेकर अन्य दिनों की तरह वे सीएसपी जा रहे थे। इसी क्रम में मझरियां मोड़ के समीप पहुंचते ही सामने से एक आपाची बाइक से दो की संख्या में आ रहे अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरन रोक लिया। भुक्तभोगी सीएसपी संचालक ने बताया कि बाइक रोकते ही एक दूसरी बाइक पर सवार तीन और लोग आ धमके। फिर हथियार के बल पर कंधे से लटक रहे दो लाख दस हजार रुपये से भरा बैग झपट लिया। बैग में रखा लैपटॉप, आधार व पैन कार्ड आदि दस्तावेज के साथ बैग लेकर भाग निकले। थानाध्यक्ष ने अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही बाइक पर दो अपराधी सवार थे। अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस