अपनाएं ये​ टिप्स, कीजिये केसर का यूज, चमकेगी आपकी स्किन !

केसर आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए लाभकारी होता हैं। केसर काफी महंगा होता है। चलिए आपको बताते हैं केसर के लाभ के बारे में, जिसका यूज करके कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

-कई बार चेहरे पर चोट लगने के कारण से निशान पड़ जाता है। इसके लिए दो छोटे चम्मच केसर को पानी में भिगोएं और पेस्ट तैयार कीजिए। अब इसमें कुछ बूंदे नारियल तेल की मिलाकर घाव पर लगाना चाहिए। हर रोज ऐसा करने से बहुत जल्दी घाव भर जाता है और उसके निशान भी कम हो जाएंगे।
-धूप और धूल-मिट्टी के कारण से त्वचा झुलस जाती है। इसके लिए केसर को आधा कप कच्चे दूध में भिगोएं और इसे पूरे चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाना चाहिए। 'रैगुलर' इसका यूज करने से त्वचा चमकदार बनती है और रंग भी निखर जाता है।
-इसमें 'एंटीबैक्टीरियल' गुण होते हैं जो चेहरे के कील-मुंहासों की परेशानी को दूर करने का काम करते हैं। इसके लिए केसर के 10 रेशे और 5-6 तुलसी की पत्तियां लीजिए और इन दोनों का 'पेस्ट' बना लें। इसे कुछ देर के लिए मुंहासों पर लगा कर रखें और फिर चेहरा धो लीजिए।
-चेहरे पर भूरे या काले रंग के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए केसर का यूज किया जा सकता है। इसके लिए केसर की कुछ पत्तियों को पानी में भिगोएं और उसमें 2 चम्मच हल्दी डालकर पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होंगे और त्वचा चमक जाएगी।
ं-
जानिए टिप्स, ऐसे कीजिए आंखों की थकान दूर !

अन्य समाचार