'Mirzapur 2': जानें आखिर क्यों, गोलू गुप्ता को आयुष्मान खुराना से किया जा रहा है कंपेयर, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे लिए गर्व की बात है



Share Market

Weather
Weather in Delhi
नई दिल्ली. अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉप्युलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' रिलीज हो चुकी है. इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने आयुष्मान खुराना संग कंपेयर किया जा रहा है. श्वेता तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मेरे लिए यह गर्व की बात है. हम एक ऐसे दौर में हैं, जहां हेल्दी कॉम्पिटीशन अच्छा है.'
श्वेता ने आगे कहा 'आयुष्मान खुराना संग कंपेयर करना मेरे लिए गर्व की बात है. हम एक ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां हमारे साथी एक-दूसरे को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. आयुष्मान ने एक्टर्स की इस पूरी जेनरेशन को प्राउड महसूस कराया है, ऐसी फिल्में करके जो आज से पहले जेनरेशन ने न कभी देखीं हैं और न ही की हैं. मुझे खुशी इस बात की है कि लोग मेरे काम की सराहना कर रहे हैं. सोसाइटी के नॉर्म्स को चैलेंज करना आसान नहीं होता और साथ ही इससे ऑडियंस को एंटरटेन करना, लेकिन चीजें अब बदल रही हैं.'
श्वेता आगे कहती हैं कि 'मैं अलग फिल्में या वेब सीरीज कर लोगों को किसी चीज के लिए जागरूक कर रही हूं, मुझे खुशी है. हर एक्टर की अपनी एक जर्नी होती है. जब मेरी जर्नी शुरू हुई थी तो उसका एक साधारण मंत्र था- मैं ऐसी स्टोरीज करूंगी जो सच में सोसाइटी के सामने रखी जानी चाहिए. जब मैं लोगों का समय मांग रही हूं किसी चीज के लिए तो चाहती हूं कि मैं खुद एक एक्टर के रूप में इसके साथ इंसाफ करूं. सालों से मुझे अलग स्टोरीज मिल रही हैं और लोग पसंद कर रहे हैं, मेरे लिए गर्व की बात है.'

अन्य समाचार