मुंबई पुलिस को 'पप्पूप्रो' बुलाना कंगना रनौत को पड़ा भारी, आपराधिक शिकायत हुई दर्ज
पूजा राजपूत - अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की मुसीबतों में बीते कुछ दिनों से इज़ाफा होता जा रहा है। कंगना अभी तक अपनी बेबाकी की वजह से चर्चा में छाई रहती थीं। कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल(Rangoli Chandel) अक्सर सोशल मीडिया(Socail Media) के ज़रिए लोगों पर निशाना साधती थीं। जिसकी वजह से बॉलीवुड(Bollywood) में जमकर बवाल भी होता था। कई बार कंगना को भी बॉलीवुड सेलेब्स के विरोध का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बार कंगना को उनकी बेबाकी भारी पड़ती दिख रही है। कंगना रनौत के खिलाफ एक और आपराधिक शिकायत दर्ज कर ली गई है।
ताजा मामला कंगना रनौत के उस ट्वीट से जुड़ा है जिसमें उन्होने सामाजिक न्याय व्यवस्था की खिल्ली उड़ाई है और मुंबई पुलिस को 'पप्पूप्रो' कहकर बुलाया है।दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत पर दो समुदाय के बीच नफरत फैलाने और बॉलीवुड का अपमान करने समेत कई तरह के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के पर बांद्रा कोर्ट ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे। मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजकर दो हफ्तों के भीतर हाजिर होने का आदेश दे दिया था। इस समन के मिलने के बाद कंगना ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से ट्वीट किया था, जिसके दुर्भाग्यपुर्ण ठहराया जा रहा है।
अपने उस ट्वीट में कंगना ने लिखा था ''कितनी जुनूनी है ये पेंगुइन सेना. महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी।'
कंगना के इसी विवादित ट्वीट के खिलाफ अंधेरी अदालत में वकील अली कासिफ खान देशमुख ने कंगना रणौत पर राजद्रोह और दो धार्मिक समूहों के बीच विवाद पैदा करने का आरोप लगाया। वकील अली कासिफ खान देशमुख ने अफनी शिकायत में कहा है कि अभिनेत्री भारत के विभिन्न समुदायों, कानूनों और अधिकृत सरकारी निकायों का कोई सम्मान नहीं करतीं और उन्होंने न्यायपालिका का मजाक भी उड़ाया है।
जिसके बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह शिकायत दर्ज की गई है। और अभिनेत्री को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।यानि साफ है कि आने वाले दिनों में ये सभी कानूनी मामले कंगना की मुश्किलों को बढ़ाने वाले हैं।
Related Story